सरस दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी, RCDF के निर्देश पर जयपुर डेयरी की ओर से बढ़ाई गई रेट

सरस दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी, RCDF के निर्देश पर जयपुर डेयरी की ओर से बढ़ाई गई रेट

जयपुर : सरस दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. सरस गोल्ड, टोंड, स्मार्ट, स्टैंडर्ड एवं लाइट दूध के उपभोक्ता मूल्यों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. बूथ संचालकों को 6 पैसे प्रति लीटर अतिरिक्त कमीशन मिलेगा. 

बढ़ी हुई नई दरें 25 अगस्त को सांयकालीन सप्लाई से लागू होंगी. RCDF के निर्देश पर जयपुर डेयरी की ओर से दूध की रेट बढ़ाई गई है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने जानकारी दी है. सरस गोल्ड आधा लीटर पैक 33 रु. के स्थान पर 34 रुपये, 1 लीटर पैक 66 रुपए के स्थान पर 68 रुपये का मिलेगा.

 

वहीं सरस स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर पैक 29 रुपए के स्थान पर 30 रुपये, सरस टोन्ड दूध का आधा लीटर पैक 26 रुपए के स्थान पर 27 रुपए का मिलेगा. एक लीटर पैक की कीमत 52 रुपए के स्थान पर 54 रुपए की गई है. जयपुर दुग्ध संघ के बूथ संचालकों को 1.56 रुपए के स्थान पर 1.62 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलेगा.