झालावाड़ : झालावाड़ के मनोहरथाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है. विद्यालय भवन की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत की सूचना आ रही है. हालांकी मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है.
कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ मौके के लिए रवाना हो गए हैं. SP अमित कुमार भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के वक्त 60 बच्चे भवन में मौजूद थे. अभी मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है. घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC में इलाज चल रहा है.