नई दिल्ली: चीन के तियानजिन में SCO लीडर्स की बैठक जारी है. SCO की बैठक में राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद के खिलाफ SCO है. SCO ने नए अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित किए.
SCO बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है. दुनिया की स्थिति अस्थिर और उलझी हुई है. शीतयुद्ध जैसी सोच का विरोध करते हैं. तानाशाही की राजनीति का विरोध करते हैं. ताकत, सामर्थ्य और साझी सोच के साथ आगे बढ़े.
चीन के तियानजिन में SCO लीडर्स की बैठक में राष्ट्रपति जिनपिंग ने आतंकवाद की निंदा की. SCO की बैठक में राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद, उग्रवाद के खिलाफ SCO है. SCO ने नए अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित किए है. 'SCO के सदस्य सभी देश अच्छे पड़ोसी बनें.