लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, हफ्ते का पहला दिन बाजार के लिए निराशाजनक

लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, हफ्ते का पहला दिन बाजार के लिए निराशाजनक

मुंबई: आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट का माहौल रहा. सेंसेक्स 200.66 अंकों की गिरावट के साथ 81,508.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 58.80 अंक टूटकर 24,619 पर क्लोज हुआ. बाजार में FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) शेयरों में आई गिरावट के कारण बाजार में दबाव देखा गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट आई, जबकि 13 में मामूली तेजी रही. इसका असर पूरे बाजार पर पड़ा, और निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा. बाजार का यह प्रदर्शन पिछले शुक्रवार की गिरावट के बाद भी निराशाजनक साबित हुआ. 

विश्लेषकों का मानना है कि FMCG शेयरों में आई गिरावट ने निवेशकों के विश्वास को प्रभावित किया, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.