नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. 2 जून से टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. जहां एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल 20 टीमें अपना दमखम दिखाती नजर आएगी टूर्नामेंट में.सबसे बड़ा मुकाबला नौ जून को खेला जाना है. भारत बनाम पाकिस्तान का. ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस में एक ओर जहां क्रेज बना हुआ है. तो वहीं दूसरी ओर मुकाबले को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले का साया मंडराता नजर आ रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस- खुरासन (ISIS-K) ने भारत-पाक मैच में हमले की खुली धमकी दी है. टूर्नामेंट के दौरान आतंकी हमलों की धमकियां मिल रही है. इसके बाद आईसीसी भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है. और टीम ने मैच को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है. आतंकवादी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में इजाफा किया गया है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान महामुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिलेगा.