जयपुर: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम बिड़ला सभागार में आयोजित हो रहा है. अभिनंदन कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री थी,तब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम जी थे. मुझे किसी ने कहा भारी भरकम आदमी है, बहुत सख्त है, लेकिन जब साथ काम किया तो पता चला अंदर से नरम और बाहर से सख्त है. ओम जी ने किसके लिए क्या किया ये भी यहां भी बताया. राजेंद्र जी ने बताया उन्हें भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में ओम जी ने मंत्री बनवाया.
राजे ने राजेंद्र राठौड़ पर ली चुटकी:
ओम जी जिसका साथ देते है तो पूरा देते हैं. राजेंद्र जी साथ देने वाले का साथ छोड़ते नहीं है. राजे ने राजेंद्र राठौड़ पर चुटकी लेते हुए कहा कि कैसे उन्होंने काम किया,राज्यपाल बन जाता है तो ये कहा जाता है रबर स्टैंप. वसुंधरा राजे ने राजेंद्र राठौड़ पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि राजेंद्र जी ने तो बता दिया कि उन्हें पहली बार मंत्री कैसे बनाया गया. ये कहते ही बिड़ला सभागार में तालियां बजने लगी और खुद राजेंद्र राठौड़ भी हंसने लगे. राजे ने घोड़े का उदाहरण देते हुए कहा कि लगाम खींचना जानते हैं चाबुक लगाना भी जानते हैं. ओम प्रकाश माथुर रबर स्टैंप बनकर काम नहीं करेंगे.
मेरा और इनका संबंध आम रस जैसा:
घनश्याम तिवाड़ी ने वसुंधरा राजे पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरा और इनका संबंध आम रस जैसा है. खट्टा होता है मीठा होता है, लेकिन लाभकारी होता है. इस मौके पर घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कई लोगों ने कहा ओम जी चीज क्या हैं. तब मैंने उनसे कहा,सौ बाला,एक लाला. वहीं घनश्याम तिवाड़ी ने राजेन्द्र राठौड़ की भी चुटकी ली. प्रदेशाध्यक्ष का नाम मदन राठौड़ न कहकर प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़ बोल गए. बाद में नाम में परिवर्तन करके बोला मदन राठौड़ और कहा कई लोग राजेन्द्र राठौड़ साहब को भी बधाई देने पहुंच गए थे. लंबे अरसे बाद हर एक खेमे के माने जाने वाले कार्यकर्ता एक साथ बिड़ला ऑडिटोरियम में दिखे. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मैं इनके साथ हिमाचल प्रदेश चला गया. पहाड़ पर से उतरती गाड़ी तेजी से नीचे आती है. मैंने ओम जी से कहा मैं तो नहीं चल पाऊंगा आपके साथ. आपके तो कोई है नहीं आगे पीछे, मेरे तो पीछे काचो पड़ो है.