जयपुर: जोधपुर से आए हार्ट से SMS में नई जिंदगी मिली है. SMS अस्पताल में सफल कैडेबर हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है.जोधपुर एम्स से जयपुर धड़कता हुआ हार्ट लाया गया था.
25 वर्षीय महिला की दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों ने अंगदान की सहमति दी थी. CTVS विभाग के HOD डॉ.संजीव देवगढ़ा, डॉ.राजकुमार यादव समेत हृदय रोग विभाग के डॉक्टरों की पूरी टीम ने ऑपरेशन किया.
इस दौरान SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी, प्रवक्ता डॉ.मनीष अग्रवाल ने पूरी टीम का मनोबल बढ़ाया.
#Jaipur: जोधपुर से आए हार्ट से मिली SMS में नई जिंदगी !
— First India News (@1stIndiaNews) July 28, 2024
अंगदान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, SMS अस्पताल में हुआ सफल कैडेबर हार्ट ट्रांसप्लांट....#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/NWZ2FmIrXY