SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ सुशील भाटी पर गिरी कार्रवाई की गाज, सीएम भजनलाल और मंत्री गजेन्द्र खींवसर का बड़ा एक्शन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भीषण अग्निकाण्ड को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर आग की घटना के मामले में एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड को पद से हटा दिया है. साथ ही एसएमएस में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को निलंबित किया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ट्रोमा सेन्टर में फायर सेफ्टी का काम देख रही एजेंसी एसके इलेक्ट्रिक कम्पनी की निविदा निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए हैं.

जिंदगी की उम्मीद में आए, लापरवाही से मिली "मौत" !
SMS ट्रोमा सेंटर के भीषण अग्निकाण्ड ने खड़े किए कई सवाल
गंभीर श्रेणी के 6 मरीजों को आग और धुएं की चपेट में आने से गंवानी पड़ी जान
देर रात के मंजर ने टोंक रोड की मुख्य सड़क से लेकर अस्पताल में मचाया कोहराम
अपनों को बचाने के लिए परिजनों से सड़क को ही बना दिया "आईसीयू"
हालात ये रहे कि बैड समेत गंभीर मरीजों को लेकर बाहर सड़क पर आ डटे परिजन
ऐसे में सड़क पर मरीजों की कतारों से एकबारगी आईसीयू जैसा देखी गई तस्वीर
परिजनों का आरोप धुएं की दी गई स्टाफ को सूचना, लेकिन नहीं दिया गया ध्यान
जिसके चलते इस अग्निकाण्ड ने एकबार फिर पूरे सिस्टम को कठघरे में किया खड़ा
सवाल ये कि आईसीयू में आग से पहले फायर अलार्म ने क्यों नहीं किया अलर्ट ?
कहीं भी आग लगने से पहले मिलते है संकेत, लेकिन यहां क्यों नहीं लगी खबर ?
क्या पलभर में आग ने लिया ऐसा रूप कि मरीजों को निकालना हो गया दुश्वार ?

एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग ने पूरे सिस्टम में खलबली मचा दी....हादसे में छह मरीजों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रात को 3 बजे ही अस्पताल पहुंचकर मौके का जायजा लिया और प्रकरण में सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड को पद से हटा दिया...साथ ही एसएमएस में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को निलंबित किया गया है....राज्य सरकार ने सवाई मानसिंह अस्पताल में अधीक्षक का कार्यभार डॉ. मृणाल जोशी  एवं ट्रोमा सेंटर के प्रभारी का कार्यभार डॉ. बीएल यादव को दिया है. इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचकर वहां लगी आग की घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुःखुद है. उन्होंने हादसे के 6 मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

SMS के ट्रॉमा सेंटर दुखांतिका से जुड़ी खबर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश पर गठित हुई उच्च स्तरीय जांच समिति
चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान समिति के अध्यक्ष
समिति में कुल 6 सदस्य शामिल किए गए
मुकेश कुमार मीणा,चंदन सिंह मीणा,अजय कुमार माथुर को बनाया सदस्य
डॉ.आरके जैन और मुख्य अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम जयपुर को भी बनाया सदस्य
समिति आग लगने के कारणों की बनाएगी विस्तृत जांच
राहत और बचाव कार्यों की व्यवस्था पर भी देगी रिपोर्ट 

सीआईएसएफ  की रिपोर्ट के इंतजार में एसएमएस
SMS ट्रोमा सेंटर के भीषण अग्निकाण्ड से जुड़ी खबर
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने फर्स्ट इंडिया को दी  जानकारी
खींवसर ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग अस्पतालों की सुरक्षा के प्रति गंभीर
सवाई मानसिंह अस्पताल एवं इससे संबद्ध अस्पतालों में फायर सेफ्टी एवं
अन्य सुरक्षा प्रबंध बेहतर करने के लिए जून माह में ही सीआईएसएफ दिए थे निर्देश
अस्पतालों का दौरा करके सुरक्षा के लिहाज से विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के दिए थे निर्देश
सूत्रों के मुताबिक प्रशासन को जल्द ही मिलने वाली है सुरक्षा मापदण्डों को लेकर रिपोर्ट
चिकित्सा मंत्री ने किया आश्वस्त, पहले चरण में सवाई मानसिंह अस्पताल एवं
इससे संबद्ध अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं को रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा सुदृढ़
प्रदेशभर के अस्पतालों में सीआईएसएफ की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएंगी.