उत्तर प्रदेश: सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हुए है. सीतापुर जेल से आजम खान रिहा हुए. 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए. आजम खान को सभी 72 मामलों में जमानत मिली है. आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों के लिए खुशी का समय है. आने वाले समय में उनके सभी मुकदमे खत्म होंगे. आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए खुशी का पल है.
समाजवादियों के लिए खुशी का समय है. हमें उम्मीद है कि आजम खान को न्याय मिलेगा. आने वाले समय में उनके सभी मुकदमे खत्म होंगे. आजम खान पर झूठे मुकदमे किए गए. हमारी सरकार बनी तो हम सभी झूठे मुकदमे वापस लेंगे. PDA से BJP घबरा गई है.