जयपुर: कालवाड़ रोड पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मारी है. हादसे में स्कूटी सवार महिला वैजयंती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में स्कूटी सवार एक युवक घायल हुआ है.
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया है. सूचना पर मौके पर करधनी थाना पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया है.
शव को कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बस को सीज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है. दुर्घटना थाना पश्चिम हादसे की जांच कर रहा है.