जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है. युवा दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा विकसित होगा, तो प्रदेश-देश विकसित बनेगा. सरकार की योजनाएं भी युवाओं को केंद्र में रखते हुए बनाई जाती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से संवाद किया और यूथ आइकॉन अवार्ड बांटे.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 से 12 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन समारोह सोमवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ. युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हजारों युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उत्साह, ऊर्जा और जोश से भरे इस आयोजन में युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा राष्ट्र और प्रदेश के कर्णधार हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए तीन प्रमुख नीतियों का लोकार्पण किया. इनमें **रोजगार नीति 2026**, **नवीन युवा नीति 2026** और **मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना** शामिल हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने **एक लाख सरकारी भर्तियों के भर्ती कैलेंडर 2026** का भी विमोचन किया, जिससे प्रदेश के युवाओं में रोजगार को लेकर नई उम्मीद जगी है. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 21वीं सदी को युवाओं की सदी बताया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस संकल्प को साकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब तक एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है और 351 परीक्षाएं बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग रोजगार देने की क्षमता पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें अब सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा रखना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नई भाषाएं सीखें, नई तकनीकों को अपनाएं और राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं से सीधा संवाद भी किया. कोटा की अनिता से संवाद करते हुए उन्होंने युवाओं की समस्याओं और अपेक्षाओं को सुना. इस संवाद में मंत्री हीरालाल नागर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. जोधपुर की प्रतीका अग्रवाल ने भी मंच के माध्यम से अपनी बात रखी. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को **यूथ आइकॉन अवार्ड** से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने यश व्यास, कुलदीप वर्मा, नरेश मीणा और हीरालाल महावर को यह सम्मान प्रदान किया. समारोह को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया. कर्नल राठौड़ ने कहा कि आज देश युवाओ के लिए तैयार किया जा रहा है. नवाचार के माध्यम से युवाओ को मौके दिए जा रहे है .युवाओं के विचार राज्य व राष्ट्र को बदलने की ताक़त रखते है जो आगे बढ़ता है उसी के सामने चुनौती आती है.
युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने राजधानी से प्रदेश के युवाओं को बड़ा संदेश दिया है और उनको भरोसा भी दिलाया है कि यह सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है. आने वाले समय में यह सरकार युवाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं लाने जा रही है.