कोटा: कोचिंग हब कोटा में नए शैक्षणिक सत्र की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. कोटा में स्टूडेन्ट्स का आंकड़ा 1 लाख के पार गया है. पिछले साल कोटा कोचिंग में करीब डेढ़ लाख स्टूडेन्ट्स थे.
डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्रों की भीड़ कोटा में उमड़ रही है. लेकिन अब यह बड़ा सवाल है कि क्या पिछली साल के स्टूडेन्ट्स के आंकड़े को कोटा ब्रेक कर पाएगा?
स्टूडेन्ट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के अच्छे से अच्छे संस्थानों की तलाश में हैं. कोचिंग सिटी कोटा में 10 बड़े और 50 छोटे कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं.
जेईई और नीट के माध्यम से होने वाले चयन में हर तीसरा स्टूडेन्ट कोटा की कोचिंग से होता है. यही कारण है कि केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा करीब 25 राज्यों के विद्यार्थी मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए कोटा आते हैं.
#Kota: कोचिंग सिटी कोटा के बढ़ते कदम
— First India News (@1stIndiaNews) April 16, 2024
1 लाख पार गया कोचिंग स्टूडेन्ट्स का आंकड़ा, पिछले साल कोटा कोचिंग में थे करीब डेढ़ लाख स्टूडेन्ट्स, बड़ा सवाल-क्या पिछली...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/EWbEIWmLaL