जयपुरः अब जांच के दायरे में 10 साल में अमानक मिली दवाएं है. ड्रग आयुक्तालय का अमानक दवाओं के खिलाफ विशेष जांच अभियान है. प्रदेशभर में कल से एक माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. ड्रग आयुक्त डॉ.टी शुभमंगला ने फील्ड अफसरों को निर्देश जारी किए है. पिछले 10 सालों में अमानक घोषित दवाओं पर विशेष जांच के निर्देश दिए है.
इन दवाओं में भी एंटीबायोटिक, एंटीएलर्जिक, एंटीफंगल, एंटीहाईपरटेंसिव, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, कफ एक्सपेक्टोरेंट पर विशेष सर्विलांस के निर्देश दिए है. इन दवाओं के निर्माताओं के अन्य प्रोडेक्ट और बिलों की जांच के भी निर्देश है. सभी अधिकारियों को रोजाना एक नमूना जांच के लिए लेने के निर्देश है. अभियान की डेली रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के सख्त निर्देश दिए गए है.