नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में पटाखों की बिक्री पर रोक जारी रहेगी. दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखों के निर्माण की इजाजत दी गई है. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने ग्रीन पटाखों के निर्माण की अनुमति दी है.
सुप्रीम कोर्ट से यह साफ किया कि जब तक सुप्रीम कोर्ट अनुमति न दे तब तक उसकी बिक्री नहीं हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार सभी पक्षों से बात करे और दिल्ली-NCR में पटाखों की बिक्री पर समाधान निकाले.
पूरी पाबंदी का सही असर नहीं होता है. 8 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.