चितौड़गढ़ः शिक्षकों ने कागजों में खेल खेला और अध्यापकों ने खेल के नाम पर छुट्टी मनाई. गंगरार में 2 दिवसीय तहसील स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना था. गंगरार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रतियोगिता स्थल तय किया गया था.
लेकिन शिक्षकों की प्रतियोगिता में खेल के नाम पर खेला हो गया. मैदान के बदले कागजों पर ही हार जीत का फैसला हो गया. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के करीब 150 खिलाड़ी शिक्षकों ने भाग लिया था. जिसमें एथलेटिक्स में 52, बास्केटबॉल में 18, फुटबॉल में 31, वॉलीबॉल में 41, टेबल टेनिस में 12, बैडमिंटन में 17, शतरंज में 14, कबड्डी में 14 खिलाड़ी पंजीकृत थे.
प्रतियोगिता में चयन के लिए भी 17 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. मजेदार बात तो यह रही कि कोई कोटा में घूम रहे थे, कोई भीलवाड़ा में परिवार के साथ था. लेकिन प्रतियोगिता के नाम पर छुट्टी लेकर आए सभी शिक्षक कल उपस्थिति लेकर अपने-अपने स्कूल पहुंचेंगे. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब खुद शिक्षक धोखा कर रहे है तो कैसे ये विद्यार्थियों का भविष्य संभालेंगे ?
#Chittorgarh #गंगरार: वरिष्ठ संवाददाता पीके अग्रवाल की 'exclusive' रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 24, 2024
शिक्षकों ने खेला कागजों में खेल, अध्यापकों ने खेल के नाम पर मनाई छुट्टी !, गंगरार में 2 दिवसीय तहसील स्तरीय शिक्षक.... #RajasthanWithFirstIndia @DmChittorgarh pic.twitter.com/6giKK94JE4