बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज को लेकर जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज को लेकर जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. एक ओर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश टीम अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी. इसके बाद भारत और बांग्लादेश की बीच टी-20 सीरीज भी खेली जानी है. 

हालांकि इस सीरीज के बाद दोनों के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जानी है. जिसको लेकर बीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि इस सप्ताह की अंत तक ही बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकता है. जहां कई खिलाड़ियों की टीम में एंट्री देखने को मिल सकती है. 

इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ टीम में नजर आ सकते है. रियान पराग और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की वापसी भी तय मानी जा रही है. दोनों ही खिलाड़ी अपने हिटिंग अंदाज के लिए जाने जाते है. 

जबकि हाल ही में टेस्ट सीरीज में खेल रहे कई खिलाडियों को  आराम दिया जा सकता है. इसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं 

टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीमः
ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, आवेश खान.