जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर, कल कमजोरी के साथ खुलेंगे हाजिर में सोने-चांदी के भाव

जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर, कल कमजोरी के साथ खुलेंगे हाजिर में सोने-चांदी के भाव

जयपुर: जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर मिल रही है. कल कमजोरी के साथ हाजिर में सोने-चांदी के भाव खुलेंगे. आज वायदा बाजार में सोने-चांदी में तेज गिरावट देखी गई. वायदा बाजार में लगातार सोने और चांदी में गिरावट का रुख है. 

वायदा बाजार MCX पर अभी मुहूर्त ट्रेडिंग हो रही है. वायदा बाजार में सोना 1,21,100 रुपए प्रति दस ग्राम बोला जा रहा है. आज चांदी का भाव 1,44,500 रुपए प्रति किलो बताया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी में आज गिरावट आई. 

कॉमेक्स पर सोने का भाव 4059.70 डॉलर प्रति औंस (31.104 ग्राम) पर बंद था, जबकि चांदी के भाव 47.610 डॉलर प्रति औंस (31.104 ग्राम) पर थे. आज शाम 6 बजे बाद कॉमेक्स पर फिर कारोबार शुरू होगा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पल-पल सोने-चांदी के भाव बदलते रहते हैं.

जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर: 
-कल कमजोरी के साथ खुलेंगे हाजिर में सोने-चांदी के भाव
-आज वायदा बाजार में सोने-चांदी में तेज गिरावट
-वायदा बाजार में लगातार सोने और चांदी में गिरावट का रुख
-वायदा बाजार MCX पर अभी हो रही मुहूर्त ट्रेडिंग
-वायदा बाजार में सोना बोला जा रहा 1,21,100 रु. प्रति दस ग्राम
-आज चांदी का भाव बताया जा रहा 1,44,500 रु. प्रति किलो
-अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना व चांदी में आज आई गिरावट
-कॉमेक्स पर है सोने का बंद भाव था 4059.70 डॉलर प्रति औंस (31.104 ग्राम)
-जबकि चांदी के भाव थे 47.610 डॉलर प्रति औंस (31.104 ग्राम)
-आज शाम 6 बजे बाद कॉमेक्स पर फिर होगा कारोबार शुरू
-अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पल-पल बदलते रहते हैं सोने-चांदी के भाव