जयपुर: राजस्थान में हाडकंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. मावठ के बाद से कड़ाके की ठंड और गलन ने धूजणी छुड़ाई. बर्फीली हवा के कारण पारा लुढ़क गया.न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आया. मौसम विभाग से 7 जिलों में तेज सर्दी और शीतलहर का अलर्ट जारी है.
कल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कोल्ड-वेव से थोड़ी राहत मिलेगी. 27 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने, बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई.
माउंट आबू में पारा माइनस में जाने से वहां बर्फ जम गई. हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, जैसलमेर, नागौर के ग्रामीण इलाकों में भी गलनभरी सर्दी से ओंस की बूंदें जम गईं. सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कल दिन में भी रात जैसी सर्दी रही.
प्रदेश में हाडकंपा देने वाली सर्दी का सितम:
-मावठ के बाद से कड़ाके की ठंड और गलन ने छुड़ाई धूजणी
-बर्फीली हवा के कारण लुढ़का पारा,न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे
-मौसम विभाग से 7 जिलों में तेज सर्दी और शीतलहर का अलर्ट जारी
-कल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कोल्ड-वेव से मिलेगी थोड़ी राहत
-27 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने,
-बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी की गई जारी
-माउंट आबू में पारा माइनस में जाने से वहां बर्फ जम गई
-हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, जैसलमेर,
-नागौर के ग्रामीण इलाकों में भी गलनभरी सर्दी से ओंस की बूंदें जम गईं
-सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कल दिन में भी रात जैसी सर्दी रही