नई दिल्लीः अर्जुनराम मेघवाल ने कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला. मेघवाल ने पदभार संभालने के बाद पहली पॉलिसी डॉक्यूमेंट पर साइन किया. नेशनल लिटिगेशन पॉलिसी के डॉक्यूमेंट पर साइन किया.
ऐसे में मेघवाल ने कहा कि देश में लंबे समय से पॉलिसी की मांग है. मंत्रालय ने अपनी तरफ़ से डॉक्यूमेंट फाइनल कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश को लीगल के मामले में भी लीडर बनाएंगे. भारत आर्बिट्रेशन हब बनेगा.
एक जुलाई से नए कानून होंगे लागूः
कि कार्यभार संभालने के साथ ही अर्जुनराम मेघवाल काम के प्रति एक्शन में दिख रहे है. ऐसे में मेघवाल के खाते में कई उपलब्धियां जुड़ेंगी. एक जुलाई से नए कानून लागू हो जाएंगे. उसके लिए जागरूकता अभियान चलेंगे. टेक्नोलॉजी का प्रयोग बढ़ेगा, और पैंडिंग मामले निपटेंगे.
पहले नंबर पर अंबेडकर तो 44वें नंबर पर मेघवाल का नामः
बता दें कि देश के पहले कानून मंत्री भारत रत्न बीआर अंबेडकर थे. और अब लगातार दूसरी बार अर्जुनराम मेघवाल को कमान मिली है. मेघवाल बाबासाहेब अंबेडकर को अपना आदर्श मानते है. मंत्रालय के बोर्ड पर पहले नंबर पर अंबेडकर तो 44वें नंबर पर मेघवाल का नाम है.