खाटूश्यामजी(सीकर): लखदातार बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 21 फरवरी से शुरू होगा. 21 से 28 फरवरी तक बाबा श्याम के लक्खी मेले का आयोजन होगा. इस बार मेले में VIP दर्शनों पर पूर्णतया रोक रहेगी.
21 से 28 फरवरी तक भरने वाले मेले में VIP दर्शन पूर्णतया बंद रहेगा. कलेक्टर मुकुल शर्मा,SP प्रवीण नायक नूनावत ने उच्चस्तरीय बैठक ली. VIP दर्शन पूर्णतया बंद, केवल सरकारी प्रोटोकॉल मान्य होगा. श्रद्धालुओं के लिए QR कोड आधारित पार्किंग व्यवस्था की गई. ई-रिक्शा के लिए जोन, सीमित पास, बिना पास पर सीज कार्रवाई होगी.
मंडा मोड़ और रींगस-खाटू मोड़ से मंदिर तक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. मेला क्षेत्र में ड्रोन और CCTV से निगरानी रखी जाएगी. श्याम सारथी पोर्टल से सभी अनुमतियां और मॉनिटरिंग होगी. श्याम कुंड मेला अवधि में बंद रहेगा. DJ पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
लखदातार बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 21 फरवरी से:
-21 से 28 फरवरी तक होगा बाबा श्याम के लक्खी मेले का आयोजन
-इस बार मेले में VIP दर्शनों पर रहेगी पूर्णतया रोक
-21 से 28 फरवरी तक भरने वाले मेले में VIP दर्शन पूर्णतया बंद
-कलेक्टर मुकुल शर्मा,SP प्रवीण नायक नूनावत ने ली उच्चस्तरीय बैठक
-VIP दर्शन पूर्णतया बंद, केवल सरकारी प्रोटोकॉल मान्य
-श्रद्धालुओं के लिए QR कोड आधारित पार्किंग व्यवस्था
-ई-रिक्शा के लिए जोन, सीमित पास, बिना पास पर सीज कार्रवाई
-मंडा मोड़ और रींगस-खाटू मोड़ से मंदिर तक वाहनों की एंट्री बंद
-मेला क्षेत्र में ड्रोन और CCTV से निगरानी रखी जाएगी
-श्याम सारथी पोर्टल से सभी अनुमतियां और मॉनिटरिंग
-श्याम कुंड मेला अवधि में रहेगा बंद, DJ पर पूर्ण प्रतिबंध
-श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता