अजमेर: अजमेर के किशनगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया. पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रची थी. शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर पति सुरेश कुमार की हत्या की थी.
मुंडोलाव निवासी पांचूलाल रैगर ने 3 अगस्त 2024 में कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया था. अपनी पुत्रवधू और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया था. आरोपी पत्नी पिंकी रैगर और प्रेमी हरिप्रसाद रैगर को गिरफ्तार किया. ASP दीपक शर्मा के सुरविजन में कार्रवाई हुई.
हत्या को दुर्घटना का रूप देने कोशिश की थी. हत्याकांड के खुलासे में CO ग्रामीण उमेश गौतम SHO गांधीनगर संजय शर्मा, SHO शहर थाना भीखाराम काला का विशेष योगदान रहा. शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.
अजमेर के किशनगढ़ से बड़ी खबर:
-ढाई साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
-पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट
-पत्नी ने रची थी प्रेमी संग साजिश
-शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर की थी पति सुरेश कुमार की हत्या
-मुंडोलाव निवासी पांचूलाल रैगर ने 3 अगस्त 2024 में कोर्ट के जरिए करवाया था मुकदमा दर्ज
-अपनी पुत्रवधू और उसके प्रेमी पर लगाया था हत्या का आरोप
-आरोपी पत्नी पिंकी रैगर और प्रेमी हरिप्रसाद रैगर को किया गिरफ्तार
-ASP दीपक शर्मा के सुरविजन में हुई कार्रवाई
-हत्या को दुर्घटना का रूप देने की थी कोशिश
-हत्याकांड के खुलासे में CO ग्रामीण उमेश गौतम SHO गांधीनगर संजय शर्मा,
-SHO शहर थाना भीखाराम काला का रहा विशेष योगदान
-शहर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में