सोना-चांदी के खरीददरों के लिए सुखद खबर, MCX पर सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट

नई दिल्ली: सोना-चांदी के खरीददरों के लिए सुखद खबर सामने आ रही है. MCX पर सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट आई है. आज चांदी की कीमतों में 2,000 रुपए तक की भारी गिरावट हुई है.

वायदा बाजार में चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी गिरावट आई है. सोना भी 600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. दो हजार रुपए की गिरावट के बाद चांदी 88,500 रु.प्रति किलोग्राम के आसपास है.

तो वहीं सोना कल के मुकाबले 582 रुपये सस्ता होकर 71,388 रुपए पर आ गया है. घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है.

अमेरिका में फेड रिजर्व की रिपोर्ट पेश होने के बाद से ही सोने-चांदी के भाव कम हुए हैं. 13 जून को कॉमैक्स पर गोल्ड 10.31 डॉलर सस्ता होकर 2,310.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं कॉमैक्स पर सिल्वर 0.42 डॉलर सस्ती होकर 29.14 डॉलर पर आ गई है.