जयपुरः राजस्थान में सरप्लस बिजली का स्टोरेज होगा. 1000 करोड़ रुपए का खर्चा होगा. 270 करोड़ का अनुदान मिलेगा. बिजली संकट को दूर करने के लिए पावर स्टोरेज सिस्टम लगाए जा रहे है. RVUNL ने 1 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट ऑवर प्रोजेक्ट कोस्ट मानी है.
इस हिसाब से 1000 मेगावाट ऑवर के लिए 1000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. इसमें से केन्द्र से वीजीएफ के रूप में 270 करोड़ रुपए की मदद मिलेगी. फिलहाल, निगम ने बिल्डट ऑन ऑपरेट मॉडल पर निविदा आमंत्रित की है.
जिसमें सेवा प्रदाता कम्पनी को ही प्लांट लगाना और ऑपरेट करना होगा. इसके एवज में उसे VGF के अलावा प्रति यूनिट की दर पर भुगतान किया जाएगा.
#Jaipur: राजस्थान में सरप्लस बिजली का होगा स्टोरेज !
— First India News (@1stIndiaNews) November 26, 2024
1000 करोड़ रुपए का खर्चा, 270 करोड़ का मिलेगा अनुदान, बिजली संकट को दूर करने के लिए लगाए जा रहे पावर स्टोरेज....#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/vcB5pnDbK6