जयपुर: बाघ 'जय' ने शिकार का हुनर दिखाया ! रणथंभौर के जोन 10 में सोमवार सुबह का 'लाइव हंट' सामने आया है. बाघ को देख पानी की तरफ सांभर भागा और बाघ के ट्रैप में फंस गया. बाघ जय ने नर सांभर दबोचा और सांभर का मुंह पानी में डुबोकर काफी देर उसके ऊपर बैठा रहा.
कुछ देर में ही सांभर पानी में डूबा रहने से बेहोश हो गया. इसके बाद बाघ जय ने सांभर का काम तमाम किया. वन्यजीव प्रेमी इस घटना को दुर्लभ मान रहे, यह नजारा बाघ की समझ का अद्भुत था.
#Jaipur: बाघ 'जय' ने दिखाया शिकार का हुनर !
— First India News (@1stIndiaNews) May 7, 2024
रणथंभौर के जोन 10 में सोमवार सुबह का 'लाइव हंट', बाघ को देख पानी की तरफ भागा सांभर और फंस गया बाघ के ट्रैप में...@Sanjay4India1 @ntca_india @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/JxuPtV6f4j
सांभर पर बाघ द्वारा अपनी ऊर्जा खर्च करने की बजाय पानी में डुबोकर करने की दुर्लभ घटना है. संदेश स्पष्ट है 'जंगल के राजा के पास शिकार की कई अकाट्य तकनीक और ताकत'. शायद इसलिए ही बाघ को जंगल का राजा कहा जाता है. देश दुनिया के पर्यटक ऐसे दुर्लभ नजारों की उम्मीद में ही रणथंभौर आते हैं.