नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत आज से होगी, साढ़े चार करोड़ की लागत से सफारी को किया तैयार

नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत आज से होगी, साढ़े चार करोड़ की लागत से सफारी को किया तैयार

जयपुर : नाहरगढ़ टाइगर सफारी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. नवरात्रि में मां शक्ति की सवारी का नाहरगढ़ में खुले में पर्यटक दीदार कर सकेंगे. छठ पूजा के दिन नाहरगढ़ में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्घाटन करेंगे.  सुबह 11 बजे नाहरगढ़ टाइगर सफारी का उद्घाटन होगा. 

इस दौरान नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा विशिष्ट अतिथि होंगे. वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. ACS अपर्णा अरोड़ा, हॉफ अरिजीत बनर्जी, CWLW पवन उपाध्याय, CCF वाइल्ड लाइफ टी मोहनराज व DDF जगदीश गुप्ता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि नाहरगढ़ में टाइगर सफारी को साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. टाइगर सफारी में फेंसिंग, आउटर ट्रेक और गार्ड रूम बनाए गए हैं. वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर, जयपुर में यह 5वीं वाइल्डलाइफ सफारी होगी. बाघिन भक्ति को सफारी में आज रिलीज करेंगे.  

दूसरे दौर में बाघ का 1 जोड़ा यहां पर छोड़ा जाएगा. यहां 8 की शेप में दो सफारी ट्रेक बनाए गए हैं. सैलानी 4 गाड़ियों में बैठकर बाघों का दीदार कर सकेंगे. 200 रुपए तक प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा.