जयपुर: बाघ ST-24 को जमवारामगढ़ का बफर जोन रास आ गया है. आज रेंज जमवारामगढ़ बीट जारुंडा कच्चे बांध के आस-पास ST-24 के पगमार्क मिले हैं. वनकर्मियों को ST-24 के पगमार्क मिले हैं.
पिछले 3 दिनों से वनक्षेत्र बीप जारुंडा के गोरेट, रायपुर और खरड़ क्षेत्र में मूवमेंट है. वन अधिकारियों ने आस-पास के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दी है. बाघ ST-24 वर्ष 2022 से जमवारामगढ़ के बफर जोन में है. वन्यजीव प्रेमियों ने की जमवारामगढ़ में मादा बाघ को छोड़ने की मांग है.
#Jaipur #जमवारामगढ़: बाघ ST-24 को रास आया जमवारामगढ़ का बफर जोन
— First India News (@1stIndiaNews) October 22, 2024
आज रेंज जमवारामगढ़ बीट जारुंडा कच्चे बांध के आस-पास मिले ST-24 के पगमार्क, वनकर्मियों को मिले ST-24 के...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan pic.twitter.com/jXz6IJZkPb