जयपुर: वन क्षेत्र से इस वक्त की बुरी खबर आ रही है. रणथंभौर में बाघ टी-2312 की मौत हुई. दूसरे बाघ के साथ टेरिटोरियल फाइट के चलते बुरी तरह घायल हुआ था.शरीर पर कई जगह फाइट के चलते घाव के निशान मिले.
#Jaipur: वन क्षेत्र से आ रही इस वक्त की बुरी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
रणथंभौर में बाघ टी-2312 की हुई मौत, दूसरे बाघ के साथ टेरिटोरियल फाइट के चलते हुआ था बुरी तरह घायल...@ForestRajasthan @Sanjay4India1 @ntca_india @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/VW509zjAS9
इस क्षेत्र में बाघ टी 96 और टी 137 का भी मूवमेंट रहता है. खंडार रेंज के नाका फरिया के पास गोघाटी में शव मिला. FD अनूप केआर व DCF डॉ.रामानंद भाकर मौके पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.