गोल्डन वीक पर पर्यटकों का माउंट आबू में आने का क्रम जारी, बीते चार दिनों में करीब 45000 पर्यटक पहुंचे

गोल्डन वीक पर पर्यटकों का माउंट आबू में आने का क्रम जारी, बीते चार दिनों में करीब 45000 पर्यटक पहुंचे

माउंटआबूः गोल्डन वीक पर पर्यटकों का माउंट आबू में आने का क्रम जारी है. क्रिसमस से लगाकर नए साल के जश्न तक माउंट आबू में अच्छी खासी पर्यटकों की भीड़ रहेगी. नक्की झील, गुरु शिखर, अचलगढ़ देलवाड़ा सनसेट, हनीमून प्वाइंट जैसे पर्यटक स्थलों पर पर्यटक घूमने का आनंद ले रहे है. 

स्थानीय व्यंजनों का भी पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे है. एक तरफ कड़ाके की सर्दी और दूसरी तरफ गर्मा-गर्म व्यंजनों का पर्यटक लुत्फ उठा रहे है. बीते चार दिनों में तकरीबन 45000 के करीब पर्यटक माउंट आबू पहुंचे. नगर पालिका को 8 लाख 48 हजार 850 रुपए की आय हुई है.