जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों पर अब नया टैक्स लगेगा !अपने वाहन से आने वाले पर्यटकों को देना होगा यात्री कर

जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों पर अब नया टैक्स लगेगा !अपने वाहन से आने वाले पर्यटकों को देना होगा यात्री कर

जैसलमेर: जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों पर अब नया टैक्स लगेगा! अपने वाहन से आने वाले पर्यटकों को यात्री कर देना होगा. स्वायत्त शासन विभाग से नगर परिषद को मंजूरी मिली. शहर के एंट्री पॉइंट पर टोल नाके बनाए जाएंगे. 

बाड़मेर रोड और जोधपुर रोड पर वसूली होगी. 35 सीटर बस से 200 रुपए टैक्स तय है. 25 सीटर बस के लिए 150 रुपए शुल्क है. 5 सीटर कार से 100 रुपए वसूले जाएंगे. टैक्सी और अन्य कारों से 50 रुपए लिए जाएंगे.

सोनार दुर्ग के आसपास इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट चलेंगी. गोल्फ कार्ट का किराया 30 रुपए प्रति व्यक्ति तय है. पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्यवस्था की गई है. शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगेंगी. ट्रैफिक लाइट का खर्च निजी कंपनी उठाएगी. नगर परिषद को अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है.

जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों पर अब नया टैक्स लगेगा !: 
-अपने वाहन से आने वाले पर्यटकों को देना होगा यात्री कर
-स्वायत्त शासन विभाग से नगर परिषद को मिली मंजूरी
-शहर के एंट्री पॉइंट पर बनाए जाएंगे टोल नाके
-बाड़मेर रोड और जोधपुर रोड पर होगी वसूली
-35 सीटर बस से 200 रुपए टैक्स तय
-25 सीटर बस के लिए 150 रुपए शुल्क
-5 सीटर कार से 100 रुपए वसूले जाएंगे
-टैक्सी और अन्य कारों से 50 रुपए लिए जाएंगे
-सोनार दुर्ग के आसपास इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट चलेंगी
-गोल्फ कार्ट का किराया 30 रुपए प्रति व्यक्ति तय
-पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्यवस्था
-शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगेंगी
-ट्रैफिक लाइट का खर्च निजी कंपनी उठाएगी
-नगर परिषद को अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद