VIDEO: खजाना भरेंगे दूसरे राज्यों के वाहन ! मार्च के महीने में परिवहन विभाग की सख्ती, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: परिवहन ​विभाग ने मार्च महीने में अपना खजाने भरने के लिए अब दूसरे राज्यों के वाहनों पर सख्ती शुरू कर दी है. जयपुर में विशेषतौर से हरियाणा और दिल्ली (NCR) के वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.

एनसीआर से पुरानी लग्जरी कार को खरीदकर लोग जयपुर में चलाकर शौक तो पूरा कर रहे हैं लेकिन राजस्थान का टैक्स नहीं दे रहे. इसीलिए विभाग ने जयपुर में ऐसे वाहनों की धरपकड़ शुरू कर दी है, इन वाहनो के संचालन को टैक्स चोरी के अपराध में माना है. आरटीओ की मानें तो जयपुर में ऐसी करीब 10 हजार कार हैं जो दूसरे राज्यों  लाकर चलाई जा रही है. अब मार्च का महीना चल रहा है. ऐसे में राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए आरटीओ की ओर से इन वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है, एनसीआर में वाहनों के संचालन की अव​धि करीब 10 साल तय कर रखी है. ऐसे में वहां 10 साल बाद वाहनों को बेच दिया जाता है और लोग दूसरे राज्यों में कम कीमत में चलाते हैं. 

ऐसे में लग्जरी कार पर लोगों की नजर रहती है. नियम के तहत राजस्थान में अगर दूसरे राज्यों के वाहन संचालित किए जाते हैं तो उनका वन टाइम टैक्स देना होता है. अगर एक करोड़ की कार राजस्थान में संचालित की जा जाती है तो उसका वन टाइम टैक्स 10 से 12 लाख होता है. लेकिल लोग इस टैक्स को बचा लेते हैं और बिना टैक्स दिए वाहन चला रहे हैं. आरटीओ की कार्रवाई में इन वाहनों पर वन टाइम टैक्स के साथ जुर्माना लगाया जाता है. आरटीओ की ओर से ऐेसे वाहन भी पकड़े गए हैं जिनका वन टाइम टैक्स वाहन की कीमत से अ​धिक आ रहा है. ऐसे में उन वाहन मालिकों के सामने संकट खड़ा हो गया है. छोटे और साामन्य वाहनों के मालिकों के सामने यह दिक्कत आ रही है. इसी समस्या को देखते हुए आरटीओ की ओर से अब लग्जरी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.  

दूसरे राज्यों के वाहन राजस्थान में एक महीने से अ​धिक संचालित हुए हैं तो उनको वन टाइम टैक्स देना होता है. ऐसे वाहनों पर आरटीओ की ओर से जुर्माना लगाया जाता है. अगर वाहन जयपुर में संचालित है तो तो उसे प्रमाण देना होगा कि काम के सिलसिले में दूसरे राज्य आना-जाना लगा रहता है. एक महीने से अ​धिक समय वाहन संचालन पाया गया और प्रमाण नहीं दिया गया तो जुर्माना देना होगा, इसमें वाहन के मॉडल का वन टाइम टैक्स भरना पड़ता है. लग्जरी कार पर विशेष कार्रवाई की जा रही है. टैक्स बचाने के कारण लोग एनसीआर क्षेत्र से पुराने वाहन खरीदकर जयपुर में संचालित कर रहे हैं लेकिन वन टाइम टैक्स नहीं दे रहे ऐसे दूसरे राज्यों के वाहनों पर सख्ती शुरू की है, जयपुर में दोनों RTO की ओर से दूसरे प्रदेश के वाहनों पर हो रही कार्रवाई से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि कई ऐसे वाहनों पर पर भी कार्रवाई की जा रही है जो कुछ दिन पहले ही जयपुर में आए हैं .

- अगर दूसरे राज्य से आकर कोई मरीज जयपुर में इलाज करा रहा है और उसका वाहन एक महीना जयपुर में संचालित हुआ तो उस पर जुर्माना क्यों ? 
- अगर कोई केन्द्रीय कर्मचार है और तबादला होकर यहां आया है तो वह राजस्थान का वन टाइम टैक्स क्यों दें ? 
- कोई रिश्तेदार के यहां किसी शादी-समारोह या अन्य किसी काम से छुट्टियां बिताने आया है तो और एक महीना रुक गया तो वन टाइम टैक्स क्यों देगा ? 
- अगर किसी व्य​​क्ति का काम राजस्थान के अलावा दूसरे राज्य में है और उसका आना-जाना लगा रहता है लेकिन किसी कारणवश वह राजस्थान में एक महीना रुक गया तो वन टाइम टैक्स क्यों देगा ?