नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण अफ्रीका में G20 का विरोध जताया है. ट्रम्प ने कहा कि शर्मनाक है G20 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा. अफ़्रीकनर्स को मारा और काटा जा रहा है. उनकी ज़मीनों,खेतों को अवैध रूप से ज़ब्त किया जा रहा है.
जब तक मानवाधिकारों का हनन जारी रहेगा. कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी G20 में शामिल नहीं होगा. मियामी, फ़्लोरिडा में G20 की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं.