सिरोही में 2 बाइकों की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 3 लोग गम्भीर घायल

सिरोही में 2 बाइकों की जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 3 लोग गम्भीर घायल

सिरोही: सिरोही-जालौर हाईवे पर बरलूट थाना क्षेत्र के उड गांव के पास नायरा पेट्रोल पंप के सामने 2 बाइकों की आमने–सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता–पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक जा गिरे. टक्कर में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से सिरोही के सरकारी अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने कल्पेश पुत्र जोगाराम मेघवाल को मृत घोषित कर दिया.

अन्य तीन घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. इनमें से एक व्यक्ति गंभीर सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में है, वही पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.