जयपुर: यूआर साहू को RPSC के चेयरमैन बना दिया गया है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर दिए हैं. यूआर साहू राजस्थान कैडर के 1988 बैच के IPS अफसर हैं.
उत्कल रंजन साहू ओडिशा के रहने वाले हैं. दिसंबर 2020 में DG रैंक पर उनका प्रमोशन हुआ था. उमेश मिश्रा के VRS के बाद साहू राजस्थान के DGP बने थे. साहू 10 फरवरी 2024 को राजस्थान DGP बने थे.
इससे पहले पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर कमान संभाल चुके हैं. साहू की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर के रूप में होती है. ऐसे में अब साहू पर RPSC को NEAT AND CLEAN करने की जिम्मेदारी मिली है.
क्योंकि भर्तियों में गड़बड़ी की काफी शिकायतें मिल रही थी.अब यूआर साहू अपनी बेहतर कार्यशैली से RPSC का चेहरा संवारेंगे.