अमेरिका ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा भी नहीं करने को कहा

अमेरिका ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा भी नहीं करने को कहा

नई दिल्ली: अमेरिका ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है. भारत-पाक सीमा से दूर रहने और उस इलाके में यात्रा न करने की एडवाइजरी की है. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा भी नहीं करने को कहा गया है.

एडवाइजरी में कहा कि इन क्षेत्रों आतंकी गतिविधि और सशस्त्र संघर्ष हो सकता है. इसलिए लोगों को पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार करना चाहिए. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. बलूचिस्तान के प्रमुख मौलवी मुफ्ती शाह मीर की शुक्रवार देर रात हत्या हुई है. 

 

Advertisement