उत्तराखंड : अलकनंदा नदी में गिरी बस, 20 से 25 यात्री बताए जा रहे सवार, हादसे में 1 की मौत,8 को निकाला गया 

उत्तराखंड : अलकनंदा नदी में गिरी बस, 20 से 25 यात्री बताए जा रहे सवार, हादसे में 1 की मौत,8 को निकाला गया 

उत्तराखंड : अलकनंदा नदी में बस गिरने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इस बस में 20 से 25 यात्री सवार बताए जा रहे है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया.मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. 

रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास हादसा हुआ. SDRF और प्रशासन मौके पर मौजूद है. बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा हुआ. आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी बारिश के बाद नदियां उफान पर है. रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा उफान पर है. अलकनंदा नंदी में गिरी बस,राहत,बचाव कार्य जारी है. रुद्रपयाग के घोलतीर के पास हादसा हुआ.