भांकरोटा हादसे के पीड़ितों से मिली पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कहा- ये अच्छी बात है कि किसी ने भी इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया

जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भांकरोटा हादसे के पीड़ितों से मिलने SMS अस्पताल पहुंची. एक एक मरीज के परिजनों से वसुंधरा राजे ने  वन टू वन संवाद किया.

इसके बाद वसुंधरा राजे मीडिया से रूबरू होते हुए बोली, 'ये राजनीति का मुद्दा नहीं है. ये अच्छी बात है कि किसी ने भी इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया. इस घटना से पीडितों के परिजनों से बातचीत कर उनसे हाल जाने. 

यह काफी दुखद घटना थी. उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने इस घटना में लोगों की मदद की. यह राजनीतिक नहीं मानवीय संवेदना का मसला है.

 

SMS अस्पताल प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन:
SMS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.दीपक माहेश्वरी ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि फिलहाल, अस्पताल में 23 मरीजों का इलाज जारी है. 3 मरीज वेंटिलेटर पर है जबकि पांच मरीज गंभीर हैं. 4-5 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है.