जयपुर: वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का निधन हो गया. कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी ने 62 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. लंबे अरसे से कोमा में थे. उत्तर पश्चिमी राजस्थान के किसानों की आवाज रहे. छात्र राजनीति NSUI से शुरू पंचायती राज में 1995 में नोखा के प्रधान बने. देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे, राजस्थान के प्रतिपक्ष नेता बने. दो बार जिला प्रमुख, एक बार विधायक रहे.
आपको बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का निधन हो गया. अगस्त 2023 में ब्रेन हैमरेज होने के बाद से कोमा में चल रहे थे. उन्हें पहले जयपुर ले जाया गया,जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. कुछ दिन पहले ही डूडी को दिल्ली से बीकानेर लाया गया था. तब से उनकी हालत स्थिर थी और 62 वर्ष की उम्र में रामेश्वर डूडी ने देर रात घर पर ही आखिरी सांस ली.
रामेश्वर डूडी मूलत: नोखा के रायसर गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में उनकी पत्नी सुशीला डूडी नोखा से विधायक हैं. पश्चिमी राजस्थान के किसानों की बुलंद आवाज रामेश्वर डूडी रहे. राजनीतिक जीवन में पंचायत समिति प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद के साथ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. बीकानेर में आज दोपहर करीब एक बजे जाट बगीची में अंत्येष्टि होगी.