जैसलमेर में मौसम ने ली करवट, सुबह-सुबह हुई राहत की बारिश, आसमान में छाए बादल, गर्मी से थोड़ी राहत 

जैसलमेर में मौसम ने ली करवट, सुबह-सुबह हुई राहत की बारिश, आसमान में छाए बादल, गर्मी से थोड़ी राहत 

जैसलमेर: भीषण गर्मी से जूझ रहे जैसलमेर जिले में शनिवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. करीब सुबह 7 बजे के आसपास जैसलमेर शहर और आसपास के क्षेत्रों में 15 से 20 मिनट तक हल्की से मध्यम बारिश हुई. बादलों की गड़गड़ाहट और रिमझिम बूंदों ने आमजन को चौंका भी दिया और राहत भी दी. बीते कई दिनों से लगातार 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान आमजन को झुलसा रहा था. 

रातें भी गर्म हवाओं से तप रही थीं, जिससे नींद तक हराम हो गई थी. ऐसे में शनिवार की सुबह बरसी फुहारें लोगों के लिए सुकून लेकर आईं. हालांकि बारिश के कुछ देर बाद मौसम में उमस बढ़ गई और वातावरण फिर से चिपचिपा हो गया. आसमान में बादल अब भी छाए हुए हैं, लेकिन सूरज के दर्शन नहीं होने से गर्मी थोड़ी काबू में है. इस बदलाव ने किसानों, पशुपालकों और मजदूर वर्ग को कुछ राहत दी है, जो बीते दिनों धूप और लू के बीच अपने दैनिक कामों से जूझ रहे थे. 

इधर मौसम विभाग ने 15 और 16 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, इस दौरान जिले में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. वहीं 17 जून के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी हुई है. रेगिस्तान में बारिश हमेशा उम्मीद लेकर आती है, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ इसका स्वागत करना भी जरूरी है.