मुंबईः दर्शकों का पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से फैंस के सामने आने को तैयार है. शो को लेकर फैंस में बेसर्बी बनी हुई है. जहां हर बार की तरह अमिताभ बच्चन को आन स्क्रीन शो होस्ट करते हुए देखने को मिलेगा. शो को लेकर हाल ही में प्रोमो शेयर किया गया है जिसको देखने के बाद दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
इस बार शो की टैगलाइन है जिंदगी है. हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा. दी गई है. जहां एक से बड़े एक तगड़े सवाल और उसके बाद कंटेस्टेंट का उसपर जवाब भी देखने को मिलेगा. कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फिर वो चाहे बुजुर्ग हो या बच्चे. हर किसी में शो को लेकर एक्साइटमेंट क्रेज बराबर का है.
लेकिन इसी बीच दर्शकों के मन में एक सवाल होता है. कि आखिर बिग बी के सामने हॉट सीट तक पहुंचने के लिए क्या करना होता है. इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते है.
ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशनः
सबसे पहले इसके लिए आपको अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन पर जाकर पूछे गए सवाल का सही जवाब देना होगा.
क्विज मे सवाल का जवाब देने के बाद जो भी प्रोसेस होगा उसको पूरा करना होगा.
अगर यहां तक आपका जवाब और प्रोसेस सही रहता है तो रजिस्ट्रेशन कंफर्म लिखा हुआ आ जाएगा.
इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है. सबसे पहले केबीसी स्पेस सवाल का जवाब बताना होगा. इसके बाद अपनी उम्र और जेंडर लिखकर उसे 509093 पर भेजना होगा.