LokSabha Election Results 2024: आज किसकी बनेगी सरकार, देशवासियों को इंतजार, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

LokSabha Election Results 2024: आज किसकी बनेगी सरकार, देशवासियों को इंतजार, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

नई दिल्लीः लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के बाद अब बारी मतगणना की है. लोकसभा की 543 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से नतीजे आएंगे. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब बस फाइनल नतीजों का इंतजार है. कि आखिर देश में किसकी सरकार बनेगी. इसके साथ ही ये पर्व अपने मुकाम तक पहुंचने वाला है.  

चुनावी मैदान में उतरे 8360  उम्मीदवारों के भाग्‍य का परिणाम ईवीएम में कैद है. जिसको लेकर आज जनता के द्वारा दिया मत फैसला करेगा. बीते ढाई महीने से चल रही चुनाव की प्रक्रिया के बाद अब लोगों की नजरें नतीजों पर है. इस बार जहां भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार भी सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया गठबंधन को एग्जिट पोल के परिणामों के उलट नतीजों की आस है. 

ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है जिसमें 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. 

सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्ट्रांग रूप से मतगणना रूम तक ईवीएम ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

देश की कुछ हाईप्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट, राहुल गांधी की वायनाड और रायबरेली सीट, गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह की सीट, ओम बिरला की कोटा-बूंदी सीट, ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट, शिवराज सिंह चौहान की विदिशा सीट, दिग्विजय सिंह की राजगढ़ सीट, कंगना रनौत की मंडी सीट, स्मृति ईरानी की अमेठी सीट, महबूबा मुफ्ती की बारामूला-राजौरी सीट,असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट, पवन सिंह की काराकट सीट, प्रज्वल रेवन्ना की हासन सीट पर नजर रहेगी. 

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. और 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही सात चरण के आम चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों में 94 सीटों पर मतदान हुआ. 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर 10 राज्यों में वोटिंग हुई. 5वें चरण में 8 राज्यों में 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए. छठे चरण में 8 राज्यों में 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग हुई. 7वें चरण में 8 राज्यों में 57 सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ था. इसके बाद आज इन संसदीय सीटों पर खड़े प्रत्यशियों को लेकर जनता ने क्या फैसला लिया है. किसकी सरकार बनेगी ये साफ होगा.