बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ा श्रमिकों को भारी, दम घुटने से 1 की मौत

बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ा श्रमिकों को भारी, दम घुटने से 1 की मौत

अजमेरः किशनगढ़ में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर श्रमिकों को भारी सोना पड़ गया है. दम घुटने से 1 श्रमिक की मौत हो गई है. जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. मार्बल औद्योगिक मंगलमूर्ति क्षेत्र स्टीलर ब्लू फैक्ट्री की ये  घटना है. मजदूर के सुबह नहीं उठने पर गांधीनगर थाना पुलिस को सूचना दी. ऐसे में सूचना पर थाना प्रभारी सुरेश सोनी मौके पर पहुंचे. 

कमरे के दरवाजे को काटकर श्रमिकों को बाहर निकाला गया. एम्बुलेंस की मदद से मार्बल सिटी अस्पताल लाया गया. दम घुटने से यूपी निवासी 30 वर्षीय कृष्ण यादव की मौत हुई. शव को राजकीय YN हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां श्रमिक सत्यनारायण और छोटू का इलाज जारी है. वहीं गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.