Umpire Salary: अंपायर को एक ODI मैच में इतनी मिलती है सैलरी, जानकर हो जाएंगे हैरान

Umpire Salary: अंपायर को एक ODI मैच में इतनी मिलती है सैलरी, जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्लीः क्रिकेट मैच में दोनों टीमों का ही मैदान पर होना जरूरी नहीं है. खिलाड़ियों के अलावा मैदान पर कुछ नियम कायदे और सही गलत का फैसला करने के लिए अंपायर का भी अहम रोल है जो दोनों टीमों के बीच आउट से लेकर नॉ बॉल, वाइड बॉल और फ्री हिट जैसे फैसले देता है. इसके साथ ही मैच में संतुलन बनाए रखने का काम करता है. 

ऐसे में अगर मैदान पर अंपायर की सैलरी की बात की जाए तो इसके लिए एक टॉप लेवल का अंपायर को सालाना 66.8 लाख रुपये से लेकर 1.67 करोड़ रुपये तक मिलते है. लेकिन अंपायर का आईसीसी मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. इन पैसों के अलावा प्रति मैच के लिए ट्रैवल, खाना, रहना और अन्य खर्च अलग से मिलता है. 

एक वनडे मैच के लिए अंपायर को 2500-3000 यूएस डॉलर तक मिलते है. इंडियन करेंसी में 2 लाख से ढाई लाख रुपये के बीच ये राशि होती है. हालांकि अंपायर की सैलरी इस बात पर तय करती है. कि उसका इस क्षेत्र में अनुभव कैसा है. फिलहाल में अलीम डार, कुमार धर्मसेना, अनिल चौधरी और नितिन मेनन जैसे अंपायर दुनिया के टॉप अंपायर श्रेणी में आते है.