जयपुर: वोट गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में आंदोलन जारी है. एक तरफ कांग्रेस जहां इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रही है. तो वहीं अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस देशभर में पैदल मार्च निकाल रहा है. साथ ही यूथ कांग्रेस बूथ वाइज वोटों की गड़बड़ी जुटाने के मिशन पर भी काम कर रहा है. जिसके तहत राजस्थान में यूथ कांग्रेस चुनिंदा बूथों के आंकड़े जुटा रहा है.
राहुल गांधी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोटों की गड़बड़ी का खुलासा कर रहे है. वहीं कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन कर रही है. कांग्रेस का अग्रिम संगठन भी वोटों की गड़बड़ी के को लेकर सड़कों पर उतर चुका है.. यूथ कांग्रेस हर राज्य में इसके खिलाफ पैदल मार्च निकाल रहा है. अभियान को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब दो दिन के राजस्थान दौरे पर आएं. पहले दिन बीकानेर में पैदल मार्च निकाला, फिर जयपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक में वोट चोरी मसले को लेकर मंथन किया. उदय भानु चिब ने कहा कि केंद्र की सरकार वोटों की चोरी करके सत्ता में आई है. ऐसे में उसे पब्लिक की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी के निर्देशों पर एक औऱ मिशन शुरु किया है. देशभर से यूथ कांग्रेस चुनिंदा बूथों से वोटों के आंकड़े जुटाने के काम में भी जुट चुकी है जिसके तहत राजस्थान में भी कुछ सीटों के बूथों पर वोटों के डेटा इकट्ठे किए जा रहे हैं. जिसके तहत जयपुर शहर,जयपुर ग्रामीण और उदयपुर शहर के बूथों को चिन्हित किया गया है.
कुल मिलाकर राहुल गांधी के लगातार खुलासे के बाद अब पूरी कांग्रेस वोटों की गड़बड़ी के मुद्दे पर सड़कों पर उतर चुकी है. पूरी कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक इन दिनों इस मुद्दें के ईद गिर्द केन्द्रित हो चुकी है. बिहार चुनाव तक कांग्रेस अब इस मुद्दे से पीछे नहीं हटने वाली.