अजमेरः सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. REET को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही युवाओं का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. इसके मुताबिक 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है.
ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसको लेकर आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही REET परीक्षा तिथि भी जारी की गई है. 27 फरवरी 2025 को REET पात्रता परीक्षा होगी. बोर्ड की वेबसाइट पर REET 2024 का लिंक जारी होगा.
#Ajmer: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया REET पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन
— First India News (@1stIndiaNews) December 11, 2024
युवाओं का लंबा इंतजार आज हुआ खत्म, 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक मांगे ऑनलाइन आवेदन...#RajasthanWithFirstIndia #AjmerNews #REET @RajGovOfficial pic.twitter.com/OAo6bsDHWU