21-01-21 02:24:00

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं,

सारा अली खान मालदीव में रहकर छुट्टियां मना रही हैं.

उन्होंने इंस्टा पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने इस ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

सारा अली खान की शेयर की हुईं फोटोज में से एक में वह रेत पर नंगे पैर डाले नजर आ रही हैं .और उनके पीछे समंदर नजर आ रहा है.

अदाकारा सारा अली खान ने इन फोटोज को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन शेयर किया है.

सारा अली खान ने लिखा है, रेत पर पैरों की अंगुलियों और नाक पर सूरज की रोशनी.

अदाकारा सारा अली खान की वेकेशन फोटोज देखने के बाद फैंस उनके हुस्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

instagram/saraalikhan

instagram/saraalikhan

instagram/saraalikhan