डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय दौरे का आज आखिरी दिन, देखें फोटोज

25-02-20 04:42:00

मेलानिया ने छात्रों के साथ बातचीत की और 'खुशहाली पाठ्यक्रम' के तहत विभिन्न गतिविधियों को देखा.

इसके बाद मेलानिया ट्रंप ने स्कूल का दौरा किया और टीचर्स और बच्चों से मिलीं.

मेलानिया इस दौरान काफी खुश नज़र आ रही थीं.

बच्ची ने मेलानिया ट्रंप को फूलों का गुलदस्ता भी दिया.

स्कूल पहुंचते ही मेलानिया ट्रंप एक नन्ही बच्ची से मिलीं और उससे बातें की.

जब मेलानिया ट्रंप स्कूल पहुंची तो उनके साथ कई सुरक्षा अधिकारी भी दिखे.

पीएम मोदी ने कहा कि हम 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण पार्टनरशिप्स में हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मेलानिया और मैं भारत की महिमा और भारतीय लोगों की असाधारण उदारता और आदरता से विस्मित हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने हैदराबाद हाउस में कहा, 'पिछले दो दिन, खासकर कल स्टेडियम में, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी.

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने कहा कि 'हम आपका (डोनाल्ड ट्रंप) और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हैं.

राजघाट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यादगार के तौर पर एक पौधा भी लगाया.

ट्रंप ने मंगलवार को महात्मा गांधी की समाधी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति ट्रंप ने राजघाट में आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा. अपने संदेश में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'अमेरिका के लोग एक संप्रभु और अद्भुत भारत के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं. महान महात्मा गांधी की भी यही सोच थी. यह अद्भुत सम्मान की बात है.'

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ट्रंप को 21 तोपों की सलामी दी गई.