25-09-23 01:03:00

शादी की इन शाही फोटोज में कपल की खुशी साफ झलक रही है. पहली फोटो में राघव-परिणीति एक दूसरे का हाथ थामे गेस्ट और फूलों से सजी गैलरी के बीच से आते नजर आ रहे हैं.

लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. हमारा फॉरएवर अब शुरू होता है.

इन फोटोज को शेयर करते हुए परिणीती ने कैप्शन में लिखा कि, 'ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया.

इन फोटोज में कपल का नूर देखते ही बन रहा है वहीं फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे.

अपनी शादी की फोटोज को कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शाही अंदाज में शादी रचाई.