थामा मूवी में हॉट अंदाज में नजर आईं रश्मिका, बॉक्स ऑफिस पर छाई ये मूवी, जानिए कितने रुपए का हुआ कलेक्शन

25-10-25 01:12:00

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. मूवी को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसके गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

खास तौर पर मूवी का गीत ‘तुम मेरे ना हुए’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रश्मिका मंदाना ने हाल ही में इस गाने की शूटिंग से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग काफी कठिन परिस्थितियों में की गई थी, लेकिन टीम के सहयोग से यह खूबसूरत गाना तैयार हो सका.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

मूवी में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म में कुछ खास कैमियो और सरप्राइज एलिमेंट्स भी शामिल हैं, जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी ने सिर्फ तीन दिनों में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में ही इसका कलेक्शन 90 से 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. आयुष्मान खुराना के करियर की अब तक की सबसे बड़ी मूवी 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ थी.

Share on FacebookShare on TwitterShare on WhatsApp

जिसने 142 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था, लेकिन जिस तेजी से ‘थामा’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है.