अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किया.
सैकंडरी परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जिनका परिणाम घोषित कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड के साथ ही प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.
ऐसे करें चेकः
RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर RBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कीजिए.
डिटेल्स (रोल नंबर, डीओबी) दर्ज कीजिए.
अब सबमिट’ पर क्लिक कीजिए और आपका परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा,
जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और प्रिंटआउट ले सकते है.
बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का ओवरऑल रिजल्ट 90.49% था, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर बाजी मारी थी. छात्राओं में पास प्रतिशत 91.3% रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 89.78% रहा था.