वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण ; पीएम नरेंद्र मोदी बोले- वंदे मातरम भारत की आजादी का उद्घोष बना

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण ; पीएम नरेंद्र मोदी बोले- वंदे मातरम भारत की आजादी का उद्घोष बना

नई दिल्ली : 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 7 नवंबर ऐतिहासिक दिन है. ऐसा कोई संकल्प नहीं है. जिसकी सिद्धी न हो सके. ऐसा कोई लक्ष्य नहीं, जो हम भारतवासी पा न सकें. वंदे मातरम एक मंत्र है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है और एक ऊर्जा है. 

यह मां भारती से एक प्रार्थना है. यह हमें इतिहास में वापस ले जाता है. वंदे मातरम' की मुख्य भावना भारत, मां भारती है. भारत एक राष्ट्र के रूप में वो कुंदन बन कर उबरा जो अतीत की हर चोट सहता रहा और सहकार भी अमरत्व को प्राप्त कर गया. 

वंदे मातरम भारत की आजादी का उद्घोष बना. वंदे मातरम हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है. वंदे मातरम मां भारती की साधना है. वंदे मातरम एक संकल्प है.